STORYMIRROR

Anil Jaswal

Horror

4  

Anil Jaswal

Horror

खुनी मोड़।

खुनी मोड़।

1 min
319


सड़कें इंसान बनाता,

फिर उनपर,

गाड़ीयां दौड़ाता,

अगर बनी हो ठीक,

तो चालक सही चलाता,

और अगर कोई,

बनाने में कौताही,

तो फिर परिणाम भुगतता।


ऐसी ही एक सड़क,

जोगैंबो पहाड़ियों पर बनी,

देखने में तो समतल लगती,

लेकिन एक जगह,

अक्सर गाड़ियां

खाई में गिर जाती,

बहुत अधिक दुर्घटनाएं होती,

हजारों जानें चली गई,

इस जगह को,

सारे खूनी मोड़ कहते।

चालक भी यहां से गुजरते,

बहुत संभल जाते।

कई यत्न भी किए,

पूजा पाठ हवन तक हुए,

यहां तक कि,

भगवान का मंदिर भी बनाया गया,

लेकिन खूनी मोड़,

बली लेने से,

बाज न आया।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Horror