वीराने
वीराने
कल फिर
उस
वीरान
बियावान में
में
उस खोई युवती
की तलाश
में गए
कुछ युवक
वापिस
नहीं आए।
कहते है
वो भी
हिस्सा बन गए
उस बियावान का
जिसमे बसती है
वो सदियों पुरानी
चिर युवा
वधु
जो हर लेती है
प्राण
हर उस युवक के
जो उसे भा जाता है।
कहते हैं
अब वो युवक भी
उस वीराने का हिस्सा है
जो वीराना हिस्सा है
उस चिर युवा
वधु का।

