STORYMIRROR

Kumar Vikrant

Drama

4  

Kumar Vikrant

Drama

मृगतृष्णा

मृगतृष्णा

1 min
221

सामान्य जीवन में 

ज्यादा की तलाश 

बेहतर की तलाश 

वो मृगतृष्णा है 

जो कभी पूरी नहीं होती है 

पर आभासी जीवन में 

तलाश करने वाले 

जुनूनी होते है 

उनकी ज्यादा की तलाश 

जो उनके पास है 

उससे बेहतर की तलाश 

अनवरत जारी रहती है 

कल जो बेहतर था 

आज किसी और से मिलने के बाद 

बेहतर न रहा 

आज जो बेहतर मिला है 

उसे कल कोई और बेहतर 

प्रतिस्थापित कर देगा 

और उसे कोई और 

यह सिलसिला 

इस तलाश में उलझे 

चेहरों की उन झुर्रियों 

से भी उलझा हुआ है 

जो हर गुजरते दिन के साथ 

और ज्यादा गहरी होती जाती है 

उनकी उलझी मानसिकता की तरह 

और ज्यादा उलझती जाती है । 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama