मौसम का मिजाज
मौसम का मिजाज
1 min
296
धूल
गर्द
गर्मी
कम हवा
घुटन
मुद्द्त से जारी है
मौसम का यही मिजाज
यह सुहाना तो नहीं है
लेकिन मौसम है
यही इसका मिजाज है
और बेहतर है उन लोगो से
जिनके मिजाज
मौसम की तरह बदलते है
वो तो बदल जाते है
और अपने पीछे छोड़ जाते है
घुटन
पछतावा
दुख
गुबार
और
तड़प
मौसम का मिजाज तो है ही
तय समय पर बदलना
पर कुछ लोग
कब बदल जाते है
पता भी नहीं चलता
यही फर्क है
इंसान और मौसम
के बदलने में।
