STORYMIRROR

Gyanesh Singh Gyanu Gopal

Horror Crime Inspirational

4  

Gyanesh Singh Gyanu Gopal

Horror Crime Inspirational

मंदोदरी रावण संवाद

मंदोदरी रावण संवाद

1 min
411


मान लो आज हे साजन,कहना मेरा।

ठीक होगा न राम से वैर ,करना तेरा।

मान लो...............

         १

तुम जगजननी जगदम्बा, को चुरा लाये।

अकेली कुटिया से नारी,को उठा लाये।।

अच्छा होगा सिया का वापस, करना तेरा।

मान लो.............

        २

राम से तुम विनयपूर्वक, नमन करना।

राम के चरणों में सिर झुकाकर, वंदन करना।।

ठीक होगा राम से प्रेम, करना तेरा।

मान लो.............

        ३

नाम लंका का एक दिन तो, मिट जाना है।

तेरे कुल में किसी का भी ना,रह पाना है।।

होगा"ज्ञानू गोपाल"जल्दी, मरना तेरा।

मान लो.............


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Horror