STORYMIRROR

Goldi Mishra

Drama Romance Others

4  

Goldi Mishra

Drama Romance Others

जश्न बहारा

जश्न बहारा

1 min
262


कहने को जश्ने बहारा है,

दिल मेरा तेरी चाहत में हुआ दीवाना है।

कैसे कहूं की दिल में क्या है,

तू भी तो कर बयां तेरे दिल में क्या है,

सुन कभी जो मेरा दिल है कहता,

कर कबूल मेरे इश्क का नजराना।

कहने को जश्ने बहारा है,

दिल मेरा तेरी चाहत में हुआ दीवाना है।

तुम्हारी खुशबू से महका ये सारा शहर लगता है,

जिस पल में तू ना दिखे वो पल आखरी लगता है,

चल तू साथ मेरे मीलों के सफर के लिए,

बैठ दो पल मेरे करीब दो बाते दिल की कहने के लिए।

कहने को जश्ने बहारा है,

दिल मेरा तेरी चाहत में हुआ दीवाना है।

आ उतारे कागज़ पर तेरी मेरी कहानी,

आ लिख दे एक दूसरे के नाम अपनी ये जिंदगानी,

तेरे लिए एक गीत लिखा है मैंने,

गीत के अल्फाजों में बस तेरा ज़िक्र किया है मैंने।

कहने को जश्ने बहारा है,

दिल मेरा तेरी चाहत में हुआ दीवाना है।

एक राहत सी देती है तेरी चूड़ी की खनक,

तेरी मौजूदगी में है एक अजीब कसक,

बे इंतहा बस तुझे चाहा है,

तुझे पाकर हमने ये दिल कहीं खोया है।


Song- kehne ko jashne bahara hai

Movie- jodhaa akbar


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama