STORYMIRROR

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Drama Romance Inspirational

4  

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Drama Romance Inspirational

तुम सब से अलग हो

तुम सब से अलग हो

1 min
298

सब के लिये सोचना

सब के लिये जीना

सब से हंस के बात कर जाना

यही तेरी अदा तुम को सब से अलग बनाती है।।


दर्द का अहसास ना किसी को होने देना

दर्द में भी मुस्कान बिखेर जाना

हंसते हुए हर गलती जो तुम करते भी ना हो स्वीकार कर लेना

यही तेरी अदा तुम को सब से अलग बनाती है।।


सबको जींदा है रखना

सबको दुखों से दुर है रखना

सबके लिए अपनी इच्छा को किसी से ना कहना

यही तेरी अदा तुम को सब से अलग बनाती है।।


औरतें देखी पल भर में बहक जाने वाली

लाख मिले अपने परिवार में प्यार फिर भी बाहर तांक झांक वाली

तुम अडिग हो पत्नी धर्म के साथ, मातृत्व धर्म भी बखूबी तुम निभाती हो,

जिसे समझाना मुश्किल होता है, बताना नामुमकिन होता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama