मजाक और रिश्ते
मजाक और रिश्ते
जिम के अंदर ट्रेडमील पर चलने वाले
घर या अपने किसी काम के लिए चल नही पाते
जिम जाकर टहलने के नाम पर हजारों रुपये लुटाते
यह आजकल के पढे लिखे लोग
किस तरह अपनी सेहत बनाते।
विज्ञान का चमत्कार तो देखो
घर मेअपनेबातो को तरस जाते
ओर विज्ञान के अविष्कार के कारण
कंप्यूटर लेपटॉप द्वारा और मोबाइल द्वारा
वाट्सअप द्वारा फेसबुक द्वारा
दूर बैठे गैरो का मन बहलाते
सगे रिश्ते समय पाने को तरस जाते
दूसरों पर अपना दिन रात लुटाते
आजकल के पढे लिखे लोग
कैसे कैसे अपनी सेहत बनाते।
घर पर रहकर जो पानी का गिलास तक नही उठाते
दुसरो को लुभाने के लिए उनके घर का कचरा भी उठाते
आजकल के पढे लिखे लोग
कैसे रिश्तों का मजाक बनाते।
बिना मतलब के माँ बाप को भी सेहत तक पुछ ना पाते
आजकल के पढे लिखे लोग
कैसे रिश्तो का मजाक बनाते ।।
