STORYMIRROR

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Tragedy

4  

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Tragedy

मजाक और रिश्ते

मजाक और रिश्ते

1 min
354

जिम के अंदर ट्रेडमील पर चलने वाले

घर या अपने किसी काम के लिए चल नही पाते

जिम जाकर टहलने के नाम पर हजारों रुपये लुटाते

यह आजकल के पढे लिखे लोग

किस तरह अपनी सेहत बनाते।

विज्ञान का चमत्कार तो देखो

घर मेअपनेबातो को तरस जाते

ओर विज्ञान के अविष्कार के कारण

कंप्यूटर लेपटॉप द्वारा और मोबाइल द्वारा

वाट्सअप द्वारा फेसबुक द्वारा

दूर बैठे गैरो का मन बहलाते

सगे रिश्ते समय पाने को तरस जाते

दूसरों पर अपना दिन रात लुटाते

आजकल के पढे लिखे लोग 

कैसे कैसे अपनी सेहत बनाते।

घर पर रहकर जो पानी का गिलास तक नही उठाते 

दुसरो को लुभाने के लिए उनके घर का कचरा भी उठाते

आजकल के पढे लिखे लोग

कैसे रिश्तों का मजाक बनाते।

बिना मतलब के माँ बाप को भी सेहत तक पुछ ना पाते

आजकल के पढे लिखे लोग

कैसे रिश्तो का मजाक बनाते ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy