यादें तुमसे जुड़ीं
यादें तुमसे जुड़ीं
यादें तुमसे जुड़ीं, मेरे जीवन का है सबसे बड़ा खज़ाना।
मेरे लिए बड़ा सौभाग्य है, तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में आना।
याद है तुम्हें, तुम्हारा वो बालकनी से देखकर मुस्कुराना।
वो अपनी घनी काली गीली जुल्फ़ों को सुखाकर जाना।
वो हालचाल पूछने पे तुम्हारा सिर को हल्के से हिलाना।
फिर तुम्हारा मेरा हाल पूछकर औपचारिकता निभाना।
धीरे धीरे मुलाक़ातें बढ़ना, हमारा रोज़ मिलना मिलाना।
वो रोज़ यूं ही बातें करना, एक दिन प्यार में बदल जाना।
ईश्वर का हम दोनों को शादी के पवित्र बंधन में बांधना।
कुछ दिन ही सही, हमारा हँसते मुस्कुराते पल गुज़ारना।
फिर तुम्हारी दिल की बीमारी का यूं हमारे सामने आना।
याद है तुम्हें, तुम्हारा मुझे अकेला बेबस छोड़कर जाना।

