जिंदगी तुम बिन
जिंदगी तुम बिन
जिंदगी तुम बिन अधूरी ऐ मेरे प्यारे सजन,
कब यहाँ होगा सवेरा ऐ मेरे प्यारे सजन।
प्यार की सौगन्ध खायी थी जमाने में कभी,
चल इसे करते हैं पूरा ऐ मेरे प्यारे सजन।
इन बहारों में खिले फूलों गुलों को देख लो,
बस यहीं करते बसेरा ऐ मेरे प्यारे सजन।
पंछियों सी पंख ले के उड़ चलें हम आसमां,
संग मेरे साथ तेरा ऐ मेरे प्यारे सजन।
यार *बोधन* ये दिवानापन कभी करना नहीं,
दिल भरा हो ये हमारा ऐ मेरे प्यारे सजन।।
