जिंदगी तेरे लिए एक नयी सौगात
जिंदगी तेरे लिए एक नयी सौगात
जिंदगी तेरे लिए एक नयी सौगात है
मेंहदी लगे हाथों से एक नयी शुरुआत है।
पंछियों की करलव के साथ
होता हर रोज एक नया सवेरा
रात के गहराते अंधियारों के साथ
उतरती थकान तेरी।
जिंदगी तेरे लिए एक नयी सौगात है
मेंहदी लगे हाथों से एक नयी शुरुआत है।
तेरे चारों तरफ रिश्तों की
एक नयी चादर बिछी है
देखना तुझे है, परखना तुझे है
उस नयी चादर को संभालना तुझे है।
जिंदगी तेरे लिए एक नयी सौगात है
मेंहदी लगे हाथों से एक नयी शुरुआत है।
पुराने रिश्तों की नींव पर
खड़ी ये नये रिश्तों की दीवार है
रोज इसे और मजबूत बनाना
ये तुम्हारा ही प्रथम कार्य है।
जिंदगी तेरे लिए एक नयी सौगात है
मेंहदी लगे हाथों से एक नयी शुरुआत है।
पहले तुम अपने घर के आँगन में पली बढ़ी
आज तुम किसी और के आंगन की लक्ष्मी हो
जिंदगी तेरे लिए एक नयी सौगात है
मेंहदी लगे हाथों से एक नयी शुरुआत है।।
