STORYMIRROR

Kishan Negi

Action Inspirational

4  

Kishan Negi

Action Inspirational

जिंदगी मिलेगी न दोबारा

जिंदगी मिलेगी न दोबारा

1 min
411


कितना खुश नसीब है रे तू खुदगर्ज इन्सान

कुछ हसरतें लेकर इस जहाँ में पैदा हुआ है 

सब कुछ हासिल हुआ फिर क्यों है परेशान 

तेरा दर्द कभी कम तो कभी ज़्यादा हुआ है

तुझ बिन सूनी आज़ वह गलियाँ वह चौबारा 

जिंदगी जो मिली है फिर न मिलेगी दोबारा 


माना कि सफ़र ज़िन्दगी का आसान नहीं है

जब तक सांस है अनवरत तुझे चलना पड़ेगा 

मंजिल की राह में कुछ मुश्किलें भी आयेंगी

कर्मपथ पर चल कर धूप में जलना पड़ेगा 

एक दिन बुलंद होगा तेरे भाग्य का सितारा 

जिंदगी जो मिली है फिर न मिलेगी दोबारा 


साजिशों के जाल काटकर आगे बढ़ते रहना

तेरे जुनून की दीवानगी का हर कोई दीवाना

दिल की ख्वाहिशों को संभाल कर रखना है

हर क़दम घात लगाए बैठा ज़ालिम जमाना

होंसलों की पतवार टूटे ना, मिलेगा किनारा 

जिंदगी जो मिली है फिर न मिलेगी दोबारा 


बादल भी गरजेंगे तो बिजलियाँ भी चमकेंगी

नए नए इम्तिहान लेकर ज़िन्दगी आजमाएगी

भेड़ियों के झुंड में कहीं भटक मत जाना यार

तेरे क़दमों की आहट से मंज़िल मुस्कराएगी

रात के बाद होगा सुबह का दिलकश नज़ारा 

जिंदगी जो मिली है फिर न मिलेगी दोबारा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action