जिंदगी का फलसफा
जिंदगी का फलसफा
हर जिंदगी का
अपना अंदाज होता है
ख़ुशी गम आंसू
मुस्कान होता है!!
जिंदगी सिर्फ
वक़्त के साथ
चलना सिफर
रिश्ते नातो रुसवाई
बेवफाई मोहब्बत
जुदाई मिलन आम
होता है!!
हर जिंदगी का
फलसफा जुदा फिर भी
मकसद आम होता है
जिंदगी सिर्फ लम्हो का
गुजरना ही नहीं
जिंदगी तो बावफा
बेवफा वफा का
नाम होता है!!
जिंदगी हो नहीं सकती
जिसकी अपनी कोई
कहानी जुबानी नहीं
नजर नाज पहचान
का मोहताज होता है!!
जिंदगी आम उलझन मे
उलझ जाए असल अंजाम
ही न पाए!!
जिंदगी जिन्दा दिल
जज्बा जज्बात फलक का
फलसफ़ा कायनात होता है!!
नन्दलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर गोरखपुर उत्तर प्रदेश!!
