सच्चा-झूठा
सच्चा-झूठा
तुमने देखा कि मोहब्बत करता हूं मैं तुमसे
फिर भी झूठे वादों पर भरोसा कर लिया तुमने।
प्यार मेरा सच्चा था, तुमसे किया था मैंने
मीठी, फरेबी बातों में तन भी सौंप दिया तुमने।
मुझे आश्चर्य है तुम्हारी नासमझी पर
सबकुछ जान कर भी उस पर भरोसा किया तुमने।
यही तो ज़माने की सच्चाई है, जाना है
दिखावे पर टिकता है प्यार
सच्चा प्यार ठुकरा दिया तुमने।

