STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

जीवन एक फुलवारी

जीवन एक फुलवारी

1 min
497

मेरी तरफ से तो लगे यह जीवन एक फुलवारी है, 

इस फुलवारी में महकती कलियाँ प्यारी प्यारी है , 


अपने सुंदर भावों को लिखते शब्दों से सजाकर वो, 

यहाँ पर आई देखो कई कवियों की सवारी है, 


जीवन के हर अनुभवों को सबने यहाँ साझा किया, 

अब तो लगता इसके बिन नहीं चलती गाड़ी है, 


कोरोना काल में अकेलेपन को इसने कोसों दूर किया

कोई अनाड़ी कोई खिलाड़ी सबने यहाँ बाजी मारी है, 


जीवन के हर खट्टे मीठे अनुभवों को हमने यहाँ लिखा,

जाने अनजाने बहुत लोगों से मिले दोस्ती बड़ी प्यारी है, 


सभी को जोड़कर एक साथ एक नया परिवार बनाया है, 

कितने ही अनुभवों से सजी यह दुनिया प्यारी है, 


जब चलना शुरू किया था तब सफर छोटा लगता था, 

इस सफर को इतना लंबा बनाया अब चलना अच्छा लगता है, 


फिल्मी नहीं हकीकत की दुनिया को इसने सजाया है, 

मेरी तरफ से तो लगे यह जीवन एक फुलवारी है, 

इस फुलवारी में महकती कलियाँ प्यारी प्यारी है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract