STORYMIRROR

Smita Singh

Abstract

4  

Smita Singh

Abstract

यादें

यादें

1 min
231

यादों की महक से, जिंदगी का हर.पल है महकता,

दिल की रहगुजर मे जैसे ,बरसता हो जैसे रजनीगंधा,


इनकी पुरवाइयो से ,गुलजार होती है तन्हाई की सिहरन

सूकून के पलो मे जैसे ,बीतता है किसी का बचपन।


दिल और दिमाग दोनो के बीच पनपता है, एक रूहानी रिश्ता

यादो के दरीचो से जब दोनो ही झांकते है एक ही नजर से वाबस्ता 


यादों का रुह मे बस जाने का, अपना मुकम्मल मुकाम है,

वरना जिंदगी की हर शह के, मिट जाने की चर्चा सरेआम है।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Abstract