उससे पूछेंगे किसी दिन
उससे पूछेंगे किसी दिन
चाहने वाला है कोई अगर मुझें
तो यह आईना सच बताएगा।
कोई रोकेगा मुझें जब देखूंगा
आईना फिर क्या दिखाएगा।
उससे पूछेंगे किसी दिन हम,
क्या उसने बिगाड़ा बताएगा।
वक़्त होगा जब सही हमारा,
तब उस पल नहीं सताएगा।
