STORYMIRROR

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा

Tragedy

4  

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा

Tragedy

झूठ का ऐसा अभिनय मंच छला है

झूठ का ऐसा अभिनय मंच छला है

1 min
241

सत्ता का नशा चढ़ा ऐसा कर डाला है,

छल दम्भ द्वेष पाखण्ड झूठ बना डाला है,

चमकती छवियों ने गुमराह किया ऐसा है,

अभिशाप बनी नीतियों पर पर्दा डाला है।

झूठ का अभिनय ऐसा मंच छला है,

जग में सत्य का दीप जलकर बुझा है।

आज निर्भयता का अंत करते ढोंग,

कायरता की परख पर उठते लोग,

विवशता फैलाने को करतब करते ढोंग,

ह्रदय में कुंठा घात मोहब्बत करते लोग।

सिर्फ शासित व्यवसायिक नीतियों का ढिंढोरा,

आखिर कहां आपबीती पर न्याय का कटोरा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy