STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Comedy Drama Tragedy

4  

JAYANTA TOPADAR

Comedy Drama Tragedy

जद्दोजहद

जद्दोजहद

1 min
287

ज़िन्दगी एक अजब दास्ताँ है, दोस्तों!

इसे समझते-समझते

सारी कायनात ही मानो 

निकल जाती है...

हम सिर्फ इस बात का 

एहसास होता है कि 

जब अपना जेब खाली हो,

तो हवा में बातें करनेवाले 

तथाकथित समाज के चंद नुमाइंदे 

मशवरा देने निकल पड़ते हैं, 

मगर आज का असल मुद्दा -- जो कि 

सिर्फ रुपये और बेशुमार रुपये हैं,

उस पर गौर करने की उनकी 

कोई मंशा ही नहीं है,

ये तो सबको मालूम है,

मगर ये अंधों-बहरों की दुनिया --

एक तरफ वह खुशनसीब हैं,

जिन्हें समय पर अपना

मेहनताना मिलता है,

और दूसरे बदनसीब हैं,

जिन्हें प्यासे चातक पक्षी की तरह 

आसमां को ताकते रहने के सिवा 

और कोई रास्ता नज़र नहीं आता...!!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy