STORYMIRROR

Shakuntla Agarwal

Comedy

4  

Shakuntla Agarwal

Comedy

धीरे - धीरे बोल कोई सुन न ले

धीरे - धीरे बोल कोई सुन न ले

1 min
497

तेरी काली - काली सूरत पे,

पाउडर भी असर न करें,

राख मल्ले, राख मल्ले,


टीका तो मैं लाता हूँ,

लाकर तुम्हें पहनाता हूँ,

देख के तेरी काली सुरतिया,

मन - ही मन शर्माता हूँ,

कॉलेज के लड़के ये कहते,

कॉलेज के लड़के ये कहते,

ऐसी शादी से कँवारें भले,

राख मल्ले, राख मल्ले,

 

नथिनी तो मैं लाता हूँ,

लाकर तुम्हें पहनाता हूँ,

देख के तेरी काली सुरतिया,

मन - ही मन शर्माता हूँ,

कॉलेज के लड़के ये कहते,

कॉलेज के लड़के ये कहते,

ऐसी शादी से कँवारें भले,

राख मल्ले, राख मल्ले,


हरवा तो मैं लाता हूँ,

लाकर तुम्हें पहनाता हूँ,

देख के तेरी काली सुरतिया,

मन - ही मन शर्माता हूँ,

कॉलेज के लड़के ये कहते,

कॉलेज के लड़के ये कहते,

ऐसी शादी से कँवारें भले,

राख मल्ले, राख मल्ले,


तगड़ी तो मैं लाता हूँ,

लाकर तुम्हें पहनाता हूँ,

देख के तेरी काली सुरतिया,

मन - ही मन शर्माता हूँ,

कॉलेज के लड़के ये कहते,

कॉलेज के लड़के ये कहते,

ऐसी शादी से कँवारें भले,

राख मल्ले, राख मल्ले,


पायल तो मैं लाता हूँ,

लाकर तुम्हें पहनाता हूँ,

देख के तेरी काली सुरतिया,

मन - ही मन शर्माता हूँ,

कॉलेज के लड़के ये कहते,

कॉलेज के लड़के ये कहते,

ऐसी शादी से कँवारें भले,

राख मल्ले, राख मल्ले।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy