STORYMIRROR

Shakuntla Agarwal

Classics

4  

Shakuntla Agarwal

Classics

चिन्ता

चिन्ता

1 min
345

चिन्ता है मुझे

 उन खेत खलियानों की

 सूने मकानों की

उजड़ी चौपालों की

 खाक उड़ती गालों की


दरकती हवेलियों की

शान्त नोहरों की

 पटते जोहडों की

 जहां कभी मेला लगता था


ढ़ोल संग ताशा बजता था

चौपालों में राजनीति का रंग चढ़ता था

वोट की राजनीति का खेल खिलता था

हुक्के की गड़गड़ाहट में


 सरकारें बनती और गिरती थी

रहट की आवाज में शहनाई बजती थी

दुल्हन की तरहा हर-एक खेत सजता था

 नोहरों में से गाय भैंसों के

 रम्भाने भी आवाज सुनती थी


 शाम सवेरे दूध की महक से

 गलियां महकती थी

 अब सब वीरान हैं

 लगता है शमशान है

गाँव के गांव पलायन कर गये


जाकर शहरों में बस गये

 पैसे की खनक की हवस में

रोबोट बन गये

खुले मकानों को छोड़

कंकरीट के जंगल में खो गये


 जमीन को पाट - पाट

 बन्द पिंजरे हो गये

अब ये हाल है

पंछी आजाद हैं

 मुर्गा जाली लगवा इन्सा बेहाल है


 इन्सान कब तक ये सह पायेगा

 कभी ना कभी ऊब जायेगा

 लगता है फिर नया सवेरा आयेगा

 गांव की हवेलियाँ जगमगायेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics