सवाल-जवाब
सवाल-जवाब
कोई अपना कब कहलाता हैं ?
जो हमारे साथ होता है या
जिनका मन हमारे साथ होता है।
कोई हमसे दूर कब होता है ?
जो हमसे मीलों दूर रहता हो
या जिनका मन हमसे जुुदा हो।
भगवान की भक्ति किसमें है ?
मंत्र- जाप करने में या
किसी कि नि: स्र्वार्थ
सेवा करने में।
पुण्य कब प्राप्त होता हैं ?
गंगा स्नान करने से या
किसी प्यासे को पानी पिलाने से।
भूख कब मिटती है ?
जब खुद का पेट भरा हो या
किसी भूखे को खाना खिलाने से
उसके आंखों में खुशी की
चमक देखने से।
ये कुछ सवाल है
या है उन सवालों के जवाब,
तय आपको करना।
