STORYMIRROR

Shaili Srivastava

Comedy

4  

Shaili Srivastava

Comedy

'नल-दमयंती'...#SMBoss (Task6)

'नल-दमयंती'...#SMBoss (Task6)

1 min
387

आज़ादी के बाद, नयी बन गयी सरकार 

सरकार ने, अनेक योजनायें, करीं तैयार 

उनमें से, कुछ सिद्ध हुयीं, बहुत ही बेकार 

पर, कुछ पर, अमल हुआ, बड़ा ही ज़ोरदार 

सार्वजनिक हित में, नल लगवाये गये हज़ार 

प्यासी जनता ने सोचा, सरकार कितना करती है प्यार 

दृश्य-पटल पर, कॉलोनी में, बज चुके हैं चार 

सारी 'दमयंतियाँ', लिए बाल्टियाँ 

बिलकुल हैं, तैयार 

कितनी ही, अनाड़ी हों, वो चाहें 

पर, 'नल' हेतु, 

सभी, बेहद हैं, होशियार 

पहले मैं आयी थी, हटा बाल्टी, ख़बरदार !

देखिये, 'नल' महाशय ने 

'दमयंतियों' में,आख़िर, करवाही दी तक़रार 

'नल' की कृपा हो, जहाँ-जहाँ 

वहाँ, जल रोज़, भरा जाता है 

पर, किसी न किसी, 'दमयंती' को छोड़कर

यह, कलियुगी 'नल' भी 

रोज़ चला जाता है 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy