वृद्धावस्था में प्रेम-संबंध ...#SMBoss (Task1)
वृद्धावस्था में प्रेम-संबंध ...#SMBoss (Task1)
सुनो ! अरे सुन रही-रहे हो क्या ?
अब उठ भी जाओ !
ये प्रेम-गीत गाकर, दोनों,
एक-दूजे को, रोज उठाते हैं।
नहीं करते, कतई, व्हाट्सएप्प पर चैटिंग,
बस, वो घंटो, आपस में ही, बतियाते हैं।
थिएटर, मॉल, या होटल में, जाते बिल्कुल नहीं
डेटिंग पर, पार्क, या मंदिर जाते हैं।
झुर्रियों से भरा, एक-दूजे का चेहरा,
वो देख-देख, जिए जाते हैं
एक से पहले दूजा जाये,
ये ईश्वर से, दुआ किये जाते हैं।
बस, हाथ में हाथ लिये,
ये वृद्ध जोड़े सिर्फ़
प्रेम किये चले जाते हैं।।

