STORYMIRROR

Akanksha Gupta (Vedantika)

Children Stories Comedy

4  

Akanksha Gupta (Vedantika)

Children Stories Comedy

लालाजी और बीमारी

लालाजी और बीमारी

1 min
455

आधे तीतर आधे बटेर ने लालाजी का किया बुरा हाल

किस्सा-ए-‘वेद’ ये तब का हैं जब वे हुए बहुत बीमार'

कंजूसी की आदत के मारे लालाजी ने दावत उड़ाई

बासी खाना खाकर उन्होंने अपनी तोंद फुलाई'

असर ऐसा हुआ दावत का लालाजी हुए बेहोश

एक डॉक्टर था सिरहाने जब उनको आया होश,

डॉक्टर कम वो फकीर था ज्यादा झाड़ फूंक करने लगा

जड़ी बूटियों को पीसकर कुछ जतन करने लगा,

देखकर उसके रंग-ढंग लालाजी को चढ़ा बुखार

लेकिन पैसों का सोच कर पी गए कड़वा क्वाथ,

फिर उन्हें आए चक्कर औऱ जान पर बन आई

जड़ी बूटी के फेर में विषबेल थी उन्हें खिलाई,

तब पैसों का मोह छोड़ वो गए अस्पताल

जान बचाकर आये वो करते कदमताल,

जानवरों का डॉक्टर था जो घर पर था आया

आधा तीतर आधा बटेर ने जीवन पर संकट लाया।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍