STORYMIRROR

Syeda Noorjahan

Children Stories Comedy Children

4.4  

Syeda Noorjahan

Children Stories Comedy Children

यह बात किसी ने बताई नहीं

यह बात किसी ने बताई नहीं

1 min
414


यह बात किसी ने बताई नहीं

और मां ने भी समझाई नहीं

बीन क्यों बजाते हैं लोग 

जब सांप को देता सुनाई नहीं


भालु के इतने लंबे बाल क्यों हैं

क्या जंगल में कोई नाई नहीं

जोकर इतना रंगीला क्यों है

क्या उससे भी होती सफाई नहीं


यह बात किसी ने बताई नहीं

और मां ने भी समझाई नहीं

महंगा है अगर मक्खन तो

क्यों लगाते मलाई नहीं


क्यों जान खा कर कहता है

मैं भाई हुं कसाई नहीं

क्यों मेकअप खराब करते हैं

क्या रोए बिना होती विदाई नहीं


भाभी के पति भाई है अगर तो

>क्यों जीजू की पत्नी जिजाई नहीं

यह बात किसी ने बताई नहीं

और मां ने भी समझाई नहीं


मटर पनीर में बस पनीर कम

क्या मटर में महंगाई नहीं

मास्टर जी समझा करो ना

अब बच्चों से होती पढ़ाई नहीं


स्मार्ट फोन तो डब्बा है

अगर घर में वाई फाई नहीं

बचपन बेकार है तुम्हारा अगर

तुम ने खेला छुपन छुपाई नहीं


तुम बच्चे शरीफ हो अगर

दुध के लिए मां ने दौड़ लगाई नहीं

सोचो ज़रा बच्चों सोचो ना

सोच पर तो लगाम लगाई नहीं


क्यों यह बात किसी ने बताई नहीं

और मां ने भी समझाई नहीं।


Rate this content
Log in