प्यार हो तुम
प्यार हो तुम
मोहब्बत हो प्यार हो तुम
मेरे दिल के आर पार हो तुम
याद हो यादगार हो तुम
सपने की तरह साकार हो तुम
गुल हो गुलज़ार हो तुम
मेरे जीवन की बहार हो तुम
तन्हाई हो परिवार हो तुम
मेरे जीवन का आधार हो तुम
होश हो खुमार हो तुम
गरमी में बारिश की फुहार हो तुम
बेबसी हो अधिकार हो तुम
सच तो यह है मेरा संसार हो तुम।