प्यार
प्यार
आप अब आंखें चुरा कर किधर जाएंगे
आपकी आंखों से हम दिल में उतर जाएंगे
दिल की बेताब तमन्ना का जुनून कहता है
जी उठेंगे तेरी बाहों में जो मर जाएंगे
जुल्फ के साए में कुछ देर जो आराम मिले
वक्त के सारे मुसाफिर भी ठहर जाएंगे
तेरे कदमों में ही रख जाएंगे एक दिन खुद को
ज़िन्दगी तुझ पर यह एहसान भी कर जाएंगे
सम्भाल कर रखना तुम नाज़ुक तोहफे प्यार के
यह ख्वाब हैं टूटे अगर तो हम भी बिखर जाएंगे।

