STORYMIRROR

Syeda Noorjahan

Romance Classics Inspirational

4  

Syeda Noorjahan

Romance Classics Inspirational

प्यार

प्यार

1 min
279

आप अब आंखें चुरा कर किधर जाएंगे

आपकी आंखों से हम दिल में उतर जाएंगे


दिल की बेताब तमन्ना का जुनून कहता है

जी उठेंगे तेरी बाहों में जो मर जाएंगे


जुल्फ के साए में कुछ देर जो आराम मिले

वक्त के सारे मुसाफिर भी ठहर जाएंगे


तेरे कदमों में ही रख जाएंगे एक दिन खुद को

ज़िन्दगी तुझ पर यह एहसान भी कर जाएंगे


सम्भाल कर रखना तुम नाज़ुक तोहफे प्यार के

यह ख्वाब हैं टूटे अगर तो हम भी बिखर जाएंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance