STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Romance Tragedy

4  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Romance Tragedy

जब याद किसी की आती है

जब याद किसी की आती है

1 min
11


हम दिन-रात उसके लिये तड़पते है,

हम हर पल उसका इंतजार करते है,

हम मायूस बनकर जिंदगी बिताते है,

जब याद किसी की आती है।


हम ख्वाबों में उसका चेहरा देखते है, 

हम चेहरा देखकर आहें भरते रहते है,

हम उसके खयालों में सो नहीं पाते है,

जब याद किसी की आती है।


हम उसके मिलन के लिये तरसते है,

हम चांद में भी मुस्कुराती हुई देखते है,

हम उसको देखकर बेताब बन जाते है,

जब याद किसी की आती है।


हम बिताई हुई पलों को याद करते है,

हम इश्क की आग में जलकर मरते है,

"मुरली" जिंदा कफ़न बनकर घूमते है, 

जब याद किसी की आती है।





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance