STORYMIRROR

Deepti S

Drama Romance Fantasy

4  

Deepti S

Drama Romance Fantasy

जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी

जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी

1 min
198

रवि के उगने से शशि के छिपने तक निद्रा की कोशिश बहुतेरी

भूल के लौट आतीं हैं बातें पर जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी


पवन सी यूँ ज़रूरी हो गयीं तुम, नैन रात दिन अश्रु नीर मेरी

धुंधला दिखता मुझे सवेरा जब जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी


गगन में स्वच्छंद पक्षी दिखते हैं तुमसे न मिल पाना है मजबूरी

पीछा करें बिताए पल की यादें जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी


क्या तुम भी इस विरह में तड़पती जैसे मेरा दिल भरता हूक तेरी

बसंत में नव पुष्प कैसे देखूँ जब जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी


न कुछ माँगा ख़ुदा से मुरादों में बस एक ही आरजू थी तू मेरी

झलक की व्याकुलता दिखेगी, जब जाएगी आँखों से सूरत तेरी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama