STORYMIRROR

Kishan Negi

Inspirational Children

4  

Kishan Negi

Inspirational Children

जाने कहां गए वो दिन

जाने कहां गए वो दिन

1 min
443


लड़कपन की गलियों में सुकून भरे वह लम्हे

दूर दूर तक बाहें फैलाए थी मासूमियत की बस्ती

बिजलियों का चमकना बेचैन बादलों की गर्जना

रिमझिम बरसात में तैरती काग़ज़ की वह कश्ती

आज बहुत याद आए हैं अपने मतलबी यार सारे

काश! कोई लौटा दे अल्हड़ बचपन की वह मस्ती


खुले आसमां तले सजती थी हर शाम महफिल

फिर कोई नई शरारत यारों का लगता था जमघट

बगल में गागर पांवों में पायल की मधुर झनकार

अब ना गाँव की गोरियाँ ना गाँव का वह पनघट

बचपन क्या गुजरा बिखर गई वह सारी खुशियाँ

कमबख्त जवानी बन गई परेशानियों का मरघट


सावन के झूले भी रूठ कर जाने कहाँ चले गए

अमुआ के बाग़ में अब कोयल भी नहीं चहकती

पीली सरसों का धान की बालियों संग बतियाना

सुना है गाँव में सुबह की ताज़गी नहीं महकती

बालपन के यार जाने किस मोड़ पर बिछुड़ गए

बरगद की छांव तले बचपन की यादें नहीं बहकती


ना किताबों का बोझ था ना उलझनों का बस्ता

जिंदगी क्या थी जैसे खुले आकाश में उड़ती पतंग

ना थी कोई फ़िक्र ना ही थी कल की कोई परवाह

हर पल नई मस्ती हर पल दिल में थी नई उमंग

जिंदगी दौड़ रही थी चैन से बचपन की पटरी पर

जवानी के मौसम ने छीन लिए खुशियों की तरंग


 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational