STORYMIRROR

Hardik Mahajan Hardik

Inspirational

4  

Hardik Mahajan Hardik

Inspirational

मेरा परिवार

मेरा परिवार

1 min
371

मेरा परिवार एक सुंदर 

बगिया का आधार।

जिसमें महकते फूल और 

कांटे साथ-साथ।

कभी दादी की फटकार तो कभी 

मम्मी का प्यार।

कभी बहनों का दुलार कभी 

भाइयों से छोटी 

मोटी बात में नोकझोंक।

ऐसा है, मेरा सुंदर सा संसार, 

मेरा परिवार।।

कभी बात बात पर लड़ाई 

कभी एक आंसू 

आने पर खूब सारा प्यार।

कभी पापा का ढेर सारा प्यार 

और नानी की फटकार।

ऐसे ही लड़ते झगड़ते समय बीत

जाता था हमारा , हंसता 

खेलता प्यार और सबसे 

घुल मिल रह जाता मेरा 

छोटा सा परिवार।

जिसमें महकते फूल और कांटे 

हर बार साथ-साथ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational