STORYMIRROR

Devendra Tripathi

Inspirational

4  

Devendra Tripathi

Inspirational

युवा और उत्साह

युवा और उत्साह

1 min
358

जोश और स्फूर्ति

वायु के विपरीत,

अदम्य साहस और विश्वास,

समेटे अपने मुट्ठी में,

आज का युवा।

खोजता है नित नए रास्ते,

अद्भुत अद्वितीय निश्छल,

मन मस्तिष्क पटल पर

गहरा प्रहार करता,

निकलता है लहराने,

विजय पताका,

आज का युवा।

अनवरत चलता, ठोकरें खाता,

गिरता, उठता, फिर चलता,

लेकिन हार न मानता,

अपनी सीमाओं को लाँघता,

करने को अपने बुद्धि का प्रदर्शन,

खोजता है नित नए अवसर,

आज का युवा।

अवसाद को हराता,

भावुकता को काबू करता,

समाज के थपेड़ों को झेलता,

अपने अस्तित्व को साबित करता,

समाज में अपना एक स्थान बनाता,

आज का युवा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational