समुन्दर की लहरें..
समुन्दर की लहरें..
समुन्दर की लहरों को बहुत देर तक देखता रहा,
ये लहरों की बेचैनी या बेताबी यही सोचता रहा,
ये सफ़ेद लहरे बहुत कुछ छिपाती सी लगती है,
मैं उनके जवाब का इंतजार करता रहा,
समुन्दर की लहरों को बहुत देर तक देखता रहा।
एक का पीछा करती दूसरी लहरों को देखता रहा,
जीतने की होड़ में लगी है सब ये समझता रहा,
लहरों को बुलबुलों में बदलते देखता रहा,
निराश होकर नहीं फिर जोश में भरते हुए देखता रहा,
समुन्दर की लहरों को बहुत देर तक देखता रहा।
और तेज वेग और बेचैन सी लहरो में खोता रहा,
अपने आप को लहरों के बीच पाता रहा,
होड़ में एक दूजे को पीछे करने की सोचता रहा,
मंजिल की तलाश में बुलबुले सा दौड़ता रहा,
समुन्दर की लहरों को बहुत देर तक देखता रहा।
