बेनाम चित्रकार
बेनाम चित्रकार
वो प्यार और संघर्ष से बनाते हैं
अपनी-अपनी कलाकृतियाँ
जिन्दगी के कैनवस पर
अनगिनत रंगों के उतार-चढ़ाव,
तूफ़ानों से जूझते हुये !
वो आँच भी नहीं आने देते
अपनी कलाकृतियों पर
अंदर से ख़ुद कितने ही बेरंग हों
लेकिन भर देते हैं,
अपनी रचनात्मकता को
दुनिया के हर चटक रंग से
वो निस्वार्थ होम देते हैं
अपनी ज़िन्दगी सारी
इसे भव्य और दिव्य बनाने के लिये !
माता पिता वो 'बेनाम चित्रकार' हैं
जो बनाते हैं
दुनिया के सबसे बेहतरीन
मास्टरपीस।