जिंदगी
जिंदगी
बेपरवाह सी हो गईं हूं
लगता है फिर खो गईं हूं
जाना है बहुत कुछ
पहचाना है बहुत कुछ
अक्सर मात खा जाते है लोग
जुनून ए जिन्दगी में
जिंदगी खत्म नहीं होती
किसी के जाने से
बस कुछ पल का विराम लग जाता है
खामोशी से सोचो
और फिर जिन्दगी को खोजो
खुला आसमान है
ये जीवन भी बहुत महान है
खूबसूरती से भरा
जरा देखो तो
नजरिया बदलो तो
बस देखने और नज़रिया बदलने की जरूरत है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है।
