STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

संतुलन

संतुलन

1 min
305

जीवन के हर हिस्से में संतुलन जरूरी है

ये हमारी मजबूरी नहीं

हमारी निश्चिंतता के लिए भी जरूरी है

बिना संतुलन के सब कुछ उलट पुलक हो जाता है


खुद पर हमारा ही नियंत्रण नहीं रह पाता है

जीवन का तारतम्य बिखर जाता है ।

जीवन की गाड़ी पर से भटकने लगती है

हिचकोले खाती कहीं की कहीं अटक जाती है

जीवन में कांटे बिखरने लगती है 


खतरों की पृष्ठभूमि तैयार करने लगती है।

जबकि संतुलन से सब व्यवस्थित होता है

कठिन राह पर चलना भी सरल हो जाता है

संतुलन का भी अपना महत्व है


जीवन का पथ खुशियों भरा हो जाता है 

संतुलन से जीवन कामयाब हो जाता है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract