STORYMIRROR

KHUSHNUMA BI

Abstract Inspirational

4  

KHUSHNUMA BI

Abstract Inspirational

आसमाँ के सितारे

आसमाँ के सितारे

1 min
313


बादल सा छाने लगा चारों तरफ

चंद्रमा भी छुप गया और

चारों दिशाओं में एक अंधेरी छा गई

लेकिन आशा की किरण जाने कहां से आ गई


धीमी धीमी किरण चमक रही

आशाओं की किरण बढ़ने लगी

सितारों के जगमगाने से

बूंद जिंदगी है बढ़ रही


रोशनी किरणों की धमक रही

सितारों के चमकने से

एक अनोखी पहर रही

डूबता हुआ जहां एक किरण से


है जग मंगाने लगा और

सितारों के चमकने से

धरती पर जन्नत का नजारा 

है छाने लगा


और डूबा हुआ सूरज भी खुद पर

है इतराने लगा

निर्मल चांद भी सितारों की किरण

 देखकर है मुस्कुराने लगा


आसमां में है सितारों का जहां

जगमंगाने लगा जगमंगाने लगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract