आसमाँ के सितारे
आसमाँ के सितारे
बादल सा छाने लगा चारों तरफ
चंद्रमा भी छुप गया और
चारों दिशाओं में एक अंधेरी छा गई
लेकिन आशा की किरण जाने कहां से आ गई
धीमी धीमी किरण चमक रही
आशाओं की किरण बढ़ने लगी
सितारों के जगमगाने से
बूंद जिंदगी है बढ़ रही
रोशनी किरणों की धमक रही
सितारों के चमकने से
एक अनोखी पहर रही
डूबता हुआ जहां एक किरण से
है जग मंगाने लगा और
सितारों के चमकने से
धरती पर जन्नत का नजारा
है छाने लगा
और डूबा हुआ सूरज भी खुद पर
है इतराने लगा
निर्मल चांद भी सितारों की किरण
देखकर है मुस्कुराने लगा
आसमां में है सितारों का जहां
जगमंगाने लगा जगमंगाने लगा।