जानां
जानां
क्या खूबसूरत है इस संसार में , जानां
यह दोनों आंखें ही तो है सुन्दर, जानां
उस और क्या देखते हो तुम
इस और क्या खराब है, जानां
हर वक़्त यह फिराक में गुजर रहे हो
किसी से वस्ल भी करो , जानां
बिगाड़ रख दिए खुद को और दुखी हो
तो कहता हूं तुम अच्छे हो जाओ , जानां
तुम जो अंदर खून भरकर बैठी हो
वो खून तुम्हारे लिए सेहतमंद नहीं , जानां
तुम यह खून को थूक दो
और यह लो पानी पी लो , जानां
मोहब्बत करनी ही है इन आँखों को
तो इस दिल को कहो कभी ना कहे , जानां
p>होने ने क्या दिया है जानां
न होते तो क्या बिगड़ जाता , जानां
जिंदगी भर के लिए सो जाए क्या?
तुम कभी तो आओ ख्वाब में, जानां
उसे देखकर मुझे सराहना भी है
इस आईने में जूठा कौन नहाए, जानां
गुजारा जा चुका है वो हादसा कबसे
पर हम न गुजरे यह अच्छा है, जानां
तुम बड़ी हो गई हो थोड़ी नादानी या कम करो
हम जैसे एहसासी लोग फिसल जाते है, जानां
तुम बुरे हो चलो अच्छा है
हम तो अच्छा देखकर तोड़फोड़ कर देते है, जानां
क्या खूबसूरत है इस संसार में , जानां
यह दोनों आंखें ही तो है सुन्दर, जानां