STORYMIRROR

Rajdip dineshbhai

Others

4  

Rajdip dineshbhai

Others

सही में

सही में

1 min
311


किसी के जाने से क्या होता है भला 

यह होता है की उसके पास उसके सिवा कोई नहीं होता है

 

जाने क्यूँ रो पड़ी आंखें छोड़कर किसी जिस्म को 

रोक न पाए ना! यह घटना का शोर मेरे साथ भी होता है


दो लोग भेट पड़े आकर साथ साथ जिस्म से 

एक जिस्म से रूह निकल गई, मैं सोचूँ उस रूह क्या होता है?


उसने दिल तोड़ दिया कहने वाले ऐसे लोग मुझे पसंद ही नहीं 

वो नहीं होते तो उनके बगैर क्या जीना नहीं होता है?


Rate this content
Log in