सही में
सही में
1 min
311
किसी के जाने से क्या होता है भला
यह होता है की उसके पास उसके सिवा कोई नहीं होता है
जाने क्यूँ रो पड़ी आंखें छोड़कर किसी जिस्म को
रोक न पाए ना! यह घटना का शोर मेरे साथ भी होता है
दो लोग भेट पड़े आकर साथ साथ जिस्म से
एक जिस्म से रूह निकल गई, मैं सोचूँ उस रूह क्या होता है?
उसने दिल तोड़ दिया कहने वाले ऐसे लोग मुझे पसंद ही नहीं
वो नहीं होते तो उनके बगैर क्या जीना नहीं होता है?