हाथ उठ जाता है
हाथ उठ जाता है
किसीको बुलाने के वास्ते
किसीको छोड़ने के वास्ते
हाथ उठ जाता है
किसीको आशीर्वाद देने के वास्ते
किसीको शाबाशी देने के वास्ते
हाथ उठ जाता है
किसीको थप्पड़ मारने के लिए
किसीको मनाने के वास्ते
हाथ उठ जाता है
किसीको सन्मान देने के लिए
किसीको काम करवाने के वास्ते
हाथ उठ जाता है
किसीको सही रास्ता दिखाने के लिए
किसीको गलत रास्ता दिखाने के वास्ते
हाथ उठ जाता हैं
किसीके आंसू निकालने के लिए
किसीके आंसू लुछने के वास्ते
हाथ उठ जाता है
किसीको गले लगाने के लिए
किसीको धक्का मारने के वास्ते
हाथ उठ जाता है
किसी पर उंगली उठाने के लिए
खुद पर तीन उंगली एक अंगूठा रखने वास्ते
हाथ उठ जाता है
जहां उठाना होता है वहां नहीं उठता
जहां नहीं उठाना वहां
हाथ उठ जाता है
