STORYMIRROR

Sandhaya Choudhury

Inspirational

5  

Sandhaya Choudhury

Inspirational

वृक्ष

वृक्ष

1 min
438


मां बाप का पूजन करें हम श्रद्धा के साथ

इसी तरह से पेड़ को सींचे अपने हाथ

वृक्ष धरा के मीत है देते लाभ अपार

सदा सुमंगल ही करें दोस्त जैसा व्यवहार

वृक्ष देते हैं संपदा फल छाया देव वृक्ष

दोनों ही त्यागी बड़े हित करते प्रत्यक्ष

मां समान है वृक्ष भी करें जहर का पान

इस को मन से सींचिए जो चाहे कल्याण

मां तो करती सदा मन का दूर तनाव

वृक्ष जहां पर्यावरण जगते सुंदर भाव

मां जैसे बच्चों को करती है कल्याण

तरुवर भी हर जीव को देते जीवन त्राण

माँ के संग में तरू पर चढ़े अगर जल धार

तो सुधरे पर्यावरण सुखी रहे संसार।

वृक्ष बिना वर्षा नहीं है यह मां के रूप

ठंडी छाया दे रहे सहकर सहकर भीषण धूप

तरुवर में शिवजी बसें कहते वेद पुराण

इसलिए ये पूज्य है सीचे रख यह ध्यान

जैसे बच्चो का भला करते माँ की ममता 

उसी तरह से पेड़ भी देते सुख सोपान।

तरू और माँ है दोनों एक समान

दोनों की सेवा करेगे पाएँगे वरदान

वृक्ष हमारे देवता जैसे मां की ममता

तरुवर को तू जल चढ़ा करके शिव का ध्यान।

शिव तरुवर को जल चढ़ा करिए मन से प्यार

यदि चाहते हैं मन से पर्यावरण सुधार।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational