STORYMIRROR

Sandhaya Choudhury

Inspirational Others

4  

Sandhaya Choudhury

Inspirational Others

एक पुरूष

एक पुरूष

1 min
289


एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला एक मजबूत सुरक्षा कवच

एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला सुरक्षा का मेरुदंड 

एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला सातों रंग का इंद्रधनुषी आसमान 

एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला सूरज चाँद तारों का संसार 

एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला स्त्रीत्व गर्व की अनुभूति बार बार 


एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला 

मिट्टी की देह में जीने की लालसा बार बार 

एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला 

साथ साथ चलने वाला सखा बार बार 

एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिलता रहेगा 

स्त्री के अन्दर एक और स्त्री बार बार 

एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिलता रहेगा

निरन्तर जीवन जीने की कला का सार निरन्तर 

एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला 

माँ होने का गौरव 

एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला 

प्यार की पराकाष्ठा का आनंद निरन्तर 

एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिलता रहेगा

समर्पित होकर अलौकिक सुख की अनुभूति बार बार 

फिर से सृष्टि की रचना करने के लिए जन्म लोगी पृथ्वी पर बार बार 

सिर्फ और सिर्फ एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिलता रहेगा बार बार 

फिर से बचती रहेगी तुम्हारा अस्तित्व 

पृथ्वी पर बार बार ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational