एक पुरूष
एक पुरूष
एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला एक मजबूत सुरक्षा कवच
एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला सुरक्षा का मेरुदंड
एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला सातों रंग का इंद्रधनुषी आसमान
एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला सूरज चाँद तारों का संसार
एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला स्त्रीत्व गर्व की अनुभूति बार बार
एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला
मिट्टी की देह में जीने की लालसा बार बार
एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला
साथ साथ चलने वाला सखा बार बार
एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिलता रहेगा
स्त्री के अन्दर एक और स्त्री बार बार
एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिलता रहेगा
निरन्तर जीवन जीने की कला का सार निरन्तर
एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला
माँ होने का गौरव
एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिला
प्यार की पराकाष्ठा का आनंद निरन्तर
एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिलता रहेगा
समर्पित होकर अलौकिक सुख की अनुभूति बार बार
फिर से सृष्टि की रचना करने के लिए जन्म लोगी पृथ्वी पर बार बार
सिर्फ और सिर्फ एक पुरूष के कारण ही तुम्हें मिलता रहेगा बार बार
फिर से बचती रहेगी तुम्हारा अस्तित्व
पृथ्वी पर बार बार ।
