STORYMIRROR

Sandhaya Choudhury

Others Children

4  

Sandhaya Choudhury

Others Children

हिन्दी-हिन्दु-हिन्दुस्तान

हिन्दी-हिन्दु-हिन्दुस्तान

1 min
224

हिन्दी हिन्दु हिन्दुस्तान 

कहते है, सब सीना तान,

पल भर के लिये जरा सोचे इंसान

रख पाते है हम इसका कितना ध्यान,

सिर्फ 14 सितम्बर को ही करते है

अपनी राष्ट्र भाषा का सम्मान

हर पल हर दिन करते है हम

हिन्दी बोलने वालों का अपमान

14 सितम्बर को ही क्यों

याद आता है बस हिन्दी बचाओ अभियान

क्यों भूल जाते है हम

हिन्दी को अपमानित करते है खुद हिन्दुस्तानी इंसान

क्यों बस 14 सितम्बर को ही हिन्दी में

भाषण देते है हमारे नेता महान

क्यों बाद में समझते है अपना

हिन्दी बोलने में अपमान

क्यों समझते है सब अंग्रेजी बोलने में खुद को महान

भूल गये हम क्यों इसी अंग्रेजी ने

बनाया था हमें वर्षों पहले गुलाम

आज उन्हीं की भाषा को क्यों करते है

हम शत शत प्रणाम

अरे ओ खोये हुये भारतीय इंसान

अब तो जगाओ अपना सोया हुआ स्वाभिमान

उठे खड़े हो करें मिलकर प्रयास हम

दिलाये अपनी मातृ भाषा को हम

अंतर्राष्ट्रीय पहचान

ताकि कहे फिर से हम

हिन्दी-हिन्दु-हिन्दुस्तान,

कहते है, सब सीना तान।।



Rate this content
Log in