STORYMIRROR

Sandhaya Choudhury

Inspirational Children

3  

Sandhaya Choudhury

Inspirational Children

किताबें

किताबें

1 min
142

किताबों का संसार है जादू भरा

जिस में रहती दुनिया सारी

मैं जब चाहूं डूब डूब जाऊं

भूल जाऊं मैं खुद को सारा वजूद है मेरी यह किताबें

जिसका सबूत यह किताबें

किताबी अगर ना होती तो हम महामूर्ख कहलाते

मनुष्य का जन्म से मृत्यु तक साथ साथ चलती श्मशान तक किताबें ही है जो अंतिम।

समय तक वफा निभाते कोई नहीं रहता साथ जगत में यह किताबी रहते साथ-साथ अपने।

माना मनुष्य का जन्म है सबसे अहम मगर शिक्षा अगर ना मिले तो मनुष्य जीवन बेकार ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational