STORYMIRROR

Rajdip dineshbhai

Inspirational Others

3  

Rajdip dineshbhai

Inspirational Others

मत चाहो

मत चाहो

1 min
185

अपने घर में खुद को इतना भी बंद न रखना 

कि सब अंधे हो जाए और तुम भी अंधेरा चाहो 


जिस्म की हवस में कभी मत रहना 

जिस्म दूसरी बार पहनी नहीं जाती 

फिर बाद तुम जिस्म की चादर पहनाना चाहो 


मेरी बाते लगे सच्ची तो ही रखना 

अगर मैं हूं ही गलत तो कहता ही हूं मत चाहो


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational