STORYMIRROR

सीमा शर्मा सृजिता

Inspirational

5  

सीमा शर्मा सृजिता

Inspirational

अपराधबोध

अपराधबोध

1 min
538

कुकर की सीटी में 

वे दबाती गईं सिसकियां 

नल के नीचे बैठ घंटों 

वे बहाती गईं आसूं 

मेकअप से चेहरे पर 

वे छुपाती रहीं निशान 

कपडो़ संग छत पर 

वे फटकारती रहीं अवसाद 

चाय में अदरक संग 

वे खौलाती रहीं गुस्सा 

रसोईघर से वाथरूम तक 

बना डाले कोपभवन 

जो केवल उनके रहे 

जहां जब -जब जातीं 

वो दर्द पीतीं

दीवारों से दर्द बांट 

मर -मर जीतीं 

कोई देख ना सका 

उनके मन में बसे 

पीडा़ के पहाड़ 

छाती पर रखकर 

कुछ ना कह पाने का 

कुछ ना कर पाने का 

अपराधबोध

वे मर गईं !


सुनो! लड़कियों 

वे जो कर गईं 

या कर रहीं

तुम हरगिज मत करना 

तुम्हें जो मिले 

दुगुना लौटाना 

वो तुमसे प्यार करे

तुम उसकी पूजा करना 

वो तुम पर चिल्लाये 

तुम चीख उठना 

पहले थप्पड़ को ही तुम 

सूद समेत वापस करना 

ताकि जी सको ताउम्र

खुद से नजरें मिला 

और मर सको 

सुकुन से 

समझ रही हो ना 

जुल्म करने से कहीं ज्यादा 

गलत होता है 

जुल्म सहना....... 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational