वर्ना लोग मर जायेंगे
वर्ना लोग मर जायेंगे
तुम यह कहकर मत मारो
की हम लोग मर जायेंगे
तुम दिलासा दो की तुम हो
फिर हम लोग घर जाएंगे
यही सोचना की क्या होगा ?
करेगे तब सब समझ जाएंगे
होने या ना होने से क्या होता है?
पर है तो आखिर में दिन गुजर जाएंगे
सब खूबसूरत है जो हमारे हाथ में नहीं
बात यह की बदसूरत से क्या मर जायेंगे?
कोई दिल में रखे या ना रखे क्या फर्क़ पड़ेगा
ना रखे तो इस दुनिया से फिर हम कहाँ जाएंगे
हा से जितना ताल्लुक है उतना ना से भी रखो
जहा ना करनी है वहा हाँ नहीं वर्ना लोग मर जायेंगे
याद में ही याद और तो क्या होगा!
वो अपनी जगह रहेगा हम अपनी जगह रह जाएंगे
