इश्क़ आसान रोग नहीं...!
इश्क़ आसान रोग नहीं...!
इश्क़ की आग में
जो जल गया,
फिर समझो खुदा
उसको मिल गया,
दुनिया की उसे जरूरत नहीं,
जो सच में आशिक बन गया,
आशिक़ बनना
और खुद को आशिक़ कहने में
बड़ा फ़र्क होता हैं,
लाख कोशिश के बाद
सिर्फ रोड छाप मजनू
ही बन पाए लोग,
इश्क़ आसान रोग नहीं जो
सबको लग जाये !

