इश्क
इश्क
मोहब्बत किससे हो जाएगी तुम कैसे सोचोगे,
ये दिल है, किसी का गुलाम थोड़ी है।
माना कि तुम छुपा कर रखते हो अपने इश्क को,
वो तो दिखेगा ही, कोई छुपाने के इंतज़ाम थोड़ी है।
और ये जो दिल है, अक्सर मचलता है तुम्हारी बातों पर,
उनसे कह दो, ये इश्क़ है इसपर किसी की पहरेदारी थोड़ी है।।